स्थापित किया गया पहला अत्याधुनिक ऊर्जा प्रदूषण मुक्त शवदाह गृह

0

मुज़फ़्फ़रपुर : बिहार का पहला अत्याधुनिक ऊर्जा प्रदूषण मुक्त शवदाह गृह स्थापित किया गया है। यह लकड़ी से संचालित शवदाह गृह है जिसको 58 लाख की लागत लगी है। शवदाह गृह पर आई खर्च को शहर के प्रख्यात डॉक्टर अरुण शाह ने वहन किया है।

पारंपरिक तरीके से शव का शवदाह कराने वाला यह आधुनिक मशीन मुक्तिधाम में स्थापित किया गया है। यहां शव का अंतिम संस्कार मुफ्त है। यह संयंत्र IIT BHU के तकनीकी सपोर्ट से बनाया गया है जो प्रदूषण मुक्त है।मुक्तिधाम प्रबंध कार्यसमिति के अध्यक्ष रमेश कुमार केजरीवाल की भूमिका इसे स्थापित करने में महत्वपूर्ण रही है। डाक्टर अरुण शाह ने बताया कि यहां शव का अंतिम संस्कार मुफ्त रखा गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here