पटना : आगामी 5 जनवरी को माह के प्रथम मंगलवार को होने वाली जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित बैठक तिथि निर्धारित होने के कारण 5 देशरत्न मार्ग में आयोजित होने वाले “जनता के दरबार में उपमुख्यमंत्री कार्यक्रम” स्थगित रहेगा। आगामी 5 जनवरी को मंगलवार है एवं पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक पूर्वाह्न 11:00 बजे से होनी है।
अधिवेशन भवन में आयोजित हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के विषय पर विस्तार से चर्चा होगी, जिसमें ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य अभियंत्रण, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, कृषि, शिक्षा, भवन निर्माण, पंचायती राज आदि अन्य संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव एवं अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे। उक्त बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी भाग लेंगे।
इसी के मद्देनजर 5 जनवरी को आयोजित होने वाले “जनता के दरबार में उपमुख्यमंत्री कार्यक्रम” को उक्त तिथि के लिए स्थगित किया गया है। अन्य मंगलवार को यह कार्यक्रम पूर्ववत् आयोजित होगा।