खुद की राजनीति चमकाने के लिए लाखों की जान लेंगे अखिलेश- गिरिराज
देशभर में कोरोना को लेकर टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली र्गइ है। भारत सरकार के निर्देश पर किसी भी दिन कोरोना टीकाकरण का काम शुरू हो जायेगा। केंद्र सरकार से वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार ही लोगों का वैक्सीनेशन होगा। टीकाकरण का पहला डोज स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जायेगा, जिसकी सूची भी बन कर तैयार है। सरकारी हेल्थवर्करों का डेटा बेस तैयार हो गया है तथा प्राइवेट संस्थानों से भी सूची मांगी गई है।
वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं अभी टीका नहीं लगवाने जा रहा हूँ। मैं भाजपा के टीके पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम भाजपा का टीका नहीं ले सकते, जो सरकार ‘ताली और थाली’ बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दे न।
अखिलेश के वैक्सीन वाले बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अत्यंत दुःखद अखिलेश जी तो कोरोना वैक्सीन गुप्त रूप से लगवा लेंगे, लेकिन अपने प्रशंसकों को गुमराह कर उनके जीवन के साथ खेल रहे हैं। खुद की राजनीति चमकाने के लिए यह लाखों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जान लेंगे।
वहीं, संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि हे प्रभु!! …इनका क्या हाल हो गया है ..अब vaccine भी इन्हें BJP की दिख रही है !!