राबड़ी ने नीतीश को दिया न्योता, कहा- शामिल करने पर विचार करेगी पार्टी

0

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अहम बयान दी है। उन्होनें कहा कि यदि नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होना चाहते हैं तो पार्टी उनको शामिल करने पर विचार करेगी। राजद के कई नेता ने इस संबंध में पहले भी बयान दे चुके हैं, परंतु लालू परिवार का इस संबंध में पहला बयान है।

नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार को फिर से महागठबंधन में शामिल करने पर उन्‍हें कोई आपत्ति नहीं है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्‍य नेताओं के साथ मिल बैठकर बातें की जायेगी।

swatva

विदित हो कि हाल ही के राजद नेताओं के बयानों में नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने के बयानों को खुद नीतीश कुमार ने खारिज कर दिया था। लेकिन, इसके बाद भी खुद राबड़ी देवी का यह बयान काफी मायने रखता है।

अरुणाचल प्रदेश में JDU के छह विधायकों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा तोड़े जाने पर भी राबड़ी देवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी बिहार में भी ऐसा कर सकती है। बीजेपी की साजिश का पता पहले नहीं लगता है। उसपर अमल के बाद पता चलता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार को साथ लाने के लिए लालू प्रसाद यादव संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के कुछ बड़े नेताओं के संपर्क में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here