पर्चा लीक की बात पर परीक्षा का बहिष्कार, छात्रों का हंगामा
पटना : आरा में हो रहे बी. एड के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा को बहिष्कार कर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही समय पर पहुंची पुलिस ने परीक्षार्थियों को समझा कर मामला शांत कराया और मामलों का जायजा लिया तो पता चला कि 10:21 बजे छात्रों के मोबाइल पर पर्चा लीक हो गया था। जिसको लेकर हंगामा किया जा रहा था।
वहीं परीक्षार्थियों ने बताया कि कॉलेज ने पैसा देकर सेंटर मैनेज कराया है। कॉलेज के 10-15 लड़के परीक्षा केंद्र पर गए और मोबाइल देखकर परीक्षा देने लगे। इससे आक्रोशित अन्य परीक्षार्थियों ने उन्हें भगा दिया और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। परीक्षा बहिष्कार के बाद इस पाली की परीक्षा को रद्द करने की सूचना है।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के डीन केके सिंह ने कहा कि पेपर लीक मामले की जांच की जाएगी। लेकिन, परीक्षार्थी मांग कर रहे थे कि इस पाली की परीक्षा को रद्द किया जाए। परीक्षार्थी B.Ed प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को रद्द करवाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय को घेर लिया और तोड़-फोड़ की भी कोशिश की।