विस अध्यक्ष ने दी नववर्ष की बधाई के साथ कोरोना से सतर्क रहने की सलाह

0

पटना : बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा नेे बिहारवासियों को नये वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा है कि मैं ईश्वर से कामना करता हॅूं कि नये वर्ष में बिहार सहित संपूर्ण भारत तथा विश्व में कोरोना का प्रकोप कम हो और बिहार सहित पूरे भारत में विकास की गाड़ी फिर से पटरी पर लौटे तथा जन-जीवन सामान्य हो सके।

उन्होंने भारत में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से पीड़ित मरीजों के मिलने पर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और अभी इसका संकट टला नहीं है। कोरोना वायरस तेजी से अपना रूप परिवर्तित कर रहा है। भारत सहित दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने दिन-रात मेहनत कर इसे काबू में करने के लिए चिकित्सीय उपाय किये हैं, जो परीक्षण के दौर में हैं।

swatva

ऐसे में हम सबों की यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम लोग कोविड से संबंधित सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करें यथा-मास्क लगायें, साबुन से हाथ धोयें और सामाजिक दूरी भी बनायें। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को रोकने में हमें सफलता मिलेगी। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सतत प्रयास का ही यह नतीजा है कि बिहार जैसे घनी आबादी वाले राज्य में कोरोना की रफ्रतार को हम कम करने में सफल हुए हैं तथा रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से अधिक है। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि सतर्क होकर हम सब इसका मुकाबला करें ताकि हमारा राज्य स्वस्थ रह सके।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सब का यह नैतिक कर्त्तव्य है कि इससे पीड़ित व्यक्तियों के साथ हम सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें, डरें नहीं, सतर्क और सावधान रहें तथा मरीजों के साथ-साथ इससे संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ायें। लोग इससे संबंधित न तो कोई अफवाह न फैला पायें और न ही किसी अफवाह के चक्कर में पड़ें। इस महामारी से लड़ने में सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here