एलएनएमयू : सिनेट बैठक में बजट स्वीकृत, अभ्यर्थियों की नियुक्ति का प्रस्ताव

0

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अभिषद की एक बैठक आज कुलपति आवासीय कार्यालय में कुलपति प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए वित्त समिति द्वारा अनुमोदित बजट को स्वीकृत किया गया।

इस दौरान सदस्यों द्वारा अनुकंपा पर शेष बचे अभ्यर्थियों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया। कुलपति ने इस मामले का एकमुश्त निष्पादन का नियमन दिया। कुछ सदस्यों ने एक अन्य प्रस्ताव द्वारा अतिथि शिक्षकों के प्रमाण पत्रों/ अभिलेखों की जांच की मांग की गई इसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। अधिषद की प्रस्तावित बैठक में अधिषद सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तरों के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया।

swatva

इसके अलाबा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में बीएड में हुई नियुक्ति की जांच के लिए त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसमें कुलानुशासक, अभिषद सदस्य डा दयानंद पासवान एवं जी डी कालेज के प्रधानाचार्य डा० राम अवधेश कुमार को सदस्य बनाया गया। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो० डौली सिन्हा, विधायक संजय सरावगी, प्रो० विनोद चौधरी, प्रो० दिलीप चौधरी, डा० वैद्यनाथ चौधरी, मीना झा , प्रो० धनेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो० हरे कृष्ण सिंह, प्रो० प्रेम मोहन मिश्रा, प्रो० अशोक कुमार मेहता, डा० मीना प्रसाद, डा० मुकेश कुमार, डा० अमर कुमार, डा० दयानंद पासवान, आदि उपस्थित थे। इसके बाद अन्त में प्रतिकुलपति प्रो डौली सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here