पटना : अरुणाचल की घटना के बाद राजद द्वारा नीतीश कुमार को प्रलोभन भी दिया जा रहा है और विधायकों के टूटने की धमकी भी। राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं। वे कभी भी पाला बदल सकते हैं। क्योंकि, वे लोग भाजपा की कार्यशैली से नाराज हैं।
विधायकों के टूटने, विधानसभा चुनाव तथा अरुणाचल की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और जदयू नेता महेश्वर हज़ारी ने कहा कि जदयू के विधायकों का टूटने का सपना न देखे राजद। बयान देने वाले सोचें कि उनका क्या हश्र हुआ, जिनको जनता ने रिजेक्ट कर दिया उनके बातों का कोई वैल्यू नहीं।
वहीं, अरुणाचल की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जदयू नेता ने कहा कि अब देश की कोई भी पार्टी भाजपा से गठबंधन करने के लिए एक बार सोचेगी। लेकिन, एनडीए में कोई दिक्कत नहीं है, सब एकजुट है।
बिहार चुनाव परिणाम को लेकर महेश्वर हजारी ने कहा कि जदयू को अभिमन्यु की तरह घेरा गया, फिर भी 43 सीटें जीते। यह कम बड़ी उपलब्धि नहीं है। लेकिन, गठबंधन धर्म हर पार्टी को निभाना चाहिए।
जदयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार जैसा नेता देश मे नहीं है। नीतीश कुमार एक बार पीएम बन जाएं तो देश तरक्की करेगा।