कोईलवर पुल का उद्घाटन आरा, छपरा और पटना जिलेवासियों को मिली सौगात

0

आरा : भोजपुर जिले के लोगों की प्रमुख मांग आज गुरुवार को पूरी हो गई। पटना को आरा जिले से जोड़ने वाले कोईलवर पुल के सामानांतर सोन नदी पर बन रहे 6 लेन पुल पर वाहनों का परिचालन आज से शुरू हो गया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस पुल का उद्घाटन किया।

कोईलवर पुल के सामानांतर सोन नदी पर बनी यह पुल 6 लेन का है, लेकिन अभी इसके तीन लेन को ही खोला गया है।इस पुल के माध्यम से पटना, आरा, बक्सर, छपरा के साथ ही दक्षिण व मध्य बिहार के शहरों में सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी।

swatva

यह पुल 266 करोड़ की लागत से निर्मित हुआ है। इसकी लंबाई 1.52 किमी है। वहीं चौड़ाई की बात करें तो यह 16 मीटर चौड़ा हैं। जिसमें 3 लेन अपस्ट्रीम तैयार हो गया है और डाउनस्ट्रीम के 3 लेन अगले साल तक तैयार होगा। ऊपर में 1.5 मीटर का फुटपाथ भी है। पुल के 74 स्पैन हैं। प्रत्येक स्पैन की लंबाई 41.3 मीटर है. पीयर में 432 पाइल हैं।जानकारी हो कि 158 साल बाद सोन नदी पर कोई नया पुल बना है।

वहीं इस पुल के उद्घाटन के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि आरा के लोग अगर प्रस्ताव भेजे तो इस पुल का नाम महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर रख दिया जाएगा।

इस पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अश्विनी चौबे, वीके सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, विप कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here