Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा

अनुदानित दर वाले गेहूं में अंकुरण नहीं होने से किसान परेशान, दर्ज करायी शिकायत

नवादा : जिले के नरहट प्रखण्ड से किसानों की एक बड़ी समस्या उभर कर सामने आ रही है। किसानों द्वारा अनुदानित दर पर खरीद कर खेतों में लगाये गए गेंहू बीज में अंकुरण बहुत कम होने से किसान काफी परेशान हैं। किसानों का कहना है कि कभी समय पर खाद बीज ही नहीं दिया जाता है और समय पर दिया जाता है तो, बीज में अंकुरण ही नहीं होता है।

किसानों ने दर्ज करायी शिकायत :-

किसान राजकरण शर्मा नारायणपुर, चन्द्रिका प्रसाद यादव पाण्डेचक, लखेन्द्र यादव दरगाही बिगहा, धर्मेंद्र कुमार खनवां, सुरेंद्र प्रसाद सिंह खनवां, गंगा प्रसाद सिंह राजाबिगहा, अनन्त कुमार राजाबिगहा ने प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नरेश प्रसाद से मिलकर गेंहू के बीज में मात्र 20 से 25 प्रतिशत अंकुरण जर्मीनेट होने की शिकायत दर्ज करायी है।

किसानों ने बताया कि पिछले साल के चना-मसूर में मिलने वाली अनुदान की राशि भी विभाग की लापरवाही के कारण नहीं मिली है। “अनुदानित दर वाले गेंहू के बीज तीन बिगहा खेत में समय पर नियमानुसार खाद बीज देकर लगाये हैं लेकिन सभी खेतों में मात्र 20 से 25 प्रतिशत गेंहू के फसल उगे हैं। जबकि बाजार से कुछ खेतों में गेहूं बीज लगाया गया है उसमें बेहतर अंकुरण हुआ है। पिछले 8 दिसम्बर को खेत में बीज लगाया गया था। लेकिन आज तक खेत में अंकुरण बहुत कम दिखाई पड़ रहा है। जबकि दूसरे और खेतों में बाजार से खरीद कर लगाये गये गेंहू के बीज खेतों में लहलहा रहे हैं.”- चन्द्रिका यादव, किसान

“कई किसानों द्वारा यह शिकायत मिली है कि बीज का अंकुरण बहुत कम हुआ है। बिहार बीज निगम का यह बीज किसानों को उपलब्ध कराया गया था। गेंहू बीज में अंकुरण बहुत कम होने की किसानों की शिकायत को जिला स्तरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जा रहा है।

कहते हैं बीज बिक्रेता:- बेस्ट बीज भंडार नरहट के डीलर अखिलेश कुमार ने बताया कि 875 बैग बीज का वितरण किया गया है। एक बैग 40 केजी का था। 20-25 किसानों की शिकायत है कि बीज का अंकुरण बहुत कम हुआ है। गेहूं लगाने के समय खेत में नमी या किसी अन्य कारणों के कारण अंकुरण कम हो रहा है ।