देश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में
पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं।
चौबे ने अनुरोध किया है कि, जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वे कृपया स्वयं का कोरोना जांच करवा लें और अगर पॉजिटिव आते है तो डॉक्टर के निर्देशानुसार इसोलेशन एवं अन्य कदम उठाएं।
बता दें कि चौबे इन दिनों काफी व्यस्त हैं। इसके अलावा वे हाल के दिनों में भाजपा के कई नेताओं के संपर्क में आये थे। इसके आलावा 25 दिसंबर को चौबे ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हमने देखा है कि कोविड-19 के इस संक्रमण काल में करोड़ों करोड़ों भारतीय आयुष काढ़ा एवं आयुर्वेद में बताए गए इम्युनिटी बढ़ाने वाले उपाय एवं योग तथा प्राणायाम का सहारा लेकर अपने आप को सुरक्षित रख सके हैं। आयुर्वेद चिकित्सा में रस औषधियों का अपना एक विशेष स्थान रहा है।
वास्तव में रस औषधियों का प्रचलन ही आशुकारी चिकित्सा के रूप में हुआ था। संक्रमण को भी रोकने में रस औषधियां विशेष रूप से प्रभाव कारी हैं। प्रभावशाली रस औषधियों का निर्माण किया जाता है। कोविड-19 भी एक संक्रमक बीमारी है और इनमें भी आशु कारी चिकित्सा की जरूरत है। रेखांकित किया जा सके यही समय की मांग है”।