– मानक के अनुसार नहीं हो रहा निर्माण कार्य
– वगैर बोर्ड लगाये ही मिट्टी, मोरम व मेटल का कार्य हो रहा है धड़ल्ले से
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौकियां पंचायत की धोपत्थल मुहानि से सीतारामपुर मुसहरी होते हुए पंचायत मुख्यालय चौकियां पंचायत भवन तक करीब तीन किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण योजना में संवेदक के द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया जाता है कि सड़क निर्माण योजना कार्य कल्याणी कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है।
प्रशासन की उदासीनता के कारण सरकारी नियमों का उल्लंघन कर प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य बोर्ड को नहीं लगाया गया है। ऐसे में कार्य में उपयोग हो रहे सामग्री, मिट्टी की भराई का प्राक्कलन, आदि की पारदर्शिता को छिपा कर कार्य कराए जाने से लोगो में रोष व्याप्त है।
बताते चलें आजादी के 71 वर्ष बीत जाने के बाद इस पिछड़ा व महादलित बाहुल्य क्षेत्र के चौकियां पंचायत मुख्यालय को पहली बार पक्की सड़क निर्माण योजना से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में घटिया सामग्री से सड़क निर्माण योजना किए जाने के कारण जल्द ही सड़क टूटकर खराब हो जाएगा।
सड़क निर्माण योजना विभाग रजौली के द्वारा इसकी सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं किए जाने के कारण सड़क में कम मिट्टी भराई, सफेद रंग का मरा हुआ घटिया पत्थर एवम् लोकल स्थानीय लाल रंग के हलका बालुआही मिट्टी को मोरम के नाम पर इस्तेमाल कर सड़क निर्माण को खराब कर रहा है। पंचायत मुखिया सुरेन्द्र मांझी, फोटु कुमार, समेत दर्जनों पंचायत वासियों ने जिलाधिकारी यशपाल मीणा से योजना की प्राक्कलन के अनुसार जांच कर उचित कार्रवाई कर सड़क निर्माण मजबूती से कराने की मांग की है।