पटना: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है।
आरसीपी के अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा नेता व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ट्वीट लर बधाई देते हुए लिखा कि जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह जी को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। आरसीपी सिंह जी एक कर्मठ, ईमानदार राजनेता व राम मनोहर लोहिया के विचारों के अनुयायी हैं। उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
वहीं, मंगल पांडेय ने आरसीपी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में बीजेपी और जेडीयू का दोस्ताना संबंध बिहार के विकास में नया आयाम लिखेगा। उनका प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव बिहार में एनडीए को और मजबूत करेगा।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी सिंह ने कहा कि 19 मार्च 1998 को नीतीश कुमार ने हमें अपने साथ काम करने का मौका दिया था, तब वे केंद्रीय मंत्री थे। उससे पहले मैं बेनी प्रसाद वर्मा के साथ काम कर रहा था। आज का दिन मेरे लिए भावुक दिन है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मेरे नाम का प्रस्ताव दिया। 23 साल से मैं नीतीश कुमार के साथ काम कर रहा हूँ, जो भरोसा जताया है उसपर मैं खड़ा उतरूंगा।