आरा में भारत बंद का मिला जुला असर
आरा : केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए कृषि बिल के खिलाफ किसानों सहित राजनीतिक दलों का पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसको लेकर पूरे बिहार सहित भोजपुर जिले में भी इसका असर देखने को मिला। जहां अगिआंव विधायक मनोज मंजिल के नेतृत्व में भाकपा माले के कार्यकर्ताओंने आरा-पटना मुख्य मार्ग को पूर्वी गुमटी के समीप सड़क जाम कर केंद्र सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी की गई ।जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून 2020 एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान के सरकारी खरीद की गारंटी देने और प्रस्तावित बिजली बिल 2020 को वापस लेने की मांग को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी चक्का जाम किया। अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहले से ही इस देश की तमाम सावर्जनिक सम्पत्ति को अडानी एवं अंबानी के हवाले कर दिया ।सिर्फ एक खेती ही बची थी जो किसानों के हाथ मे थी जो की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। नरेन्द्र मोदी ने उसे भी कॉर्पोरेट घरानों के हाथ में बेचने के लिए जो कृषि कानून बनाया है उसे फौरन वापस लेना होगा ।
वही भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जिले के ईसाढी बाजार जगदीशपुर में नायक टोला मोड़ पर एन एच् 30 को जाम कर प्रदर्शन किया। बंद के दौरान भाकपा माले के साथ-साथ राजद के कार्यकर्ता ने भी पूरे शहर में घूम घूम कर दुकानों को बंद कराया बंद समर्थकों ने कई दुकानों में घुस घुस कर उत्पाद भी मचाया कई दुकानों को जबरन बंद कराने का प्रयास भी किया गया आरा के जेल रोड में राजद और माले कार्यकर्ताओं ने जबरन इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ों की दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया।
भारत बंद के दौरान शादी समारोह में शामिल होने आए लोगों को आज वापस अपने घर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । बंद की घोषणा पहले से होने के कारण सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट ना के बराबर देखने को मिला, लोग सड़क पर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ भारी भरकम बैग लेकर सड़कों पर अपने घर जाने के लिए बसों का इंतजार करते दिखे । वही एक युवक को भाड़े की गाड़ी ना मिलने के कारण ठेले पर खुद से ही सामान लादकर ढोना पड़ा । युवक से पूछने पर उसने बताया कि आरा के गोढना रोड में उसकी बहन की बारात आने वाली है, लेकिन बंद के कारण गाड़ी नहीं मिलने पर ठेले पर समान लाद कर खुद से ले जा रहा हूं क्या करें आखिर बहन की शादी है ।
अब 9 दिसम्बर से होगी बीएड की परीक्षा
आरा : भारत बंद तथा दूर दराज़ के विद्यार्थियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए वीर कुंवर सिंह विवि परीक्षा विभाग ने बीएड सत्र 2018-20 द्वितीय वर्ष और बीएड सत्र 2019-21 प्रथम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं| अब यह परीक्षा मंगलवार की जगह बुधवार से शुरू होगी। इधर,आठ नवंबर की परीक्षा अब अगामी 13 दिसंबर को ली जायेगी। वहीं बुधवार से अन्य परीक्षाएं निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार होगी।
बता दें कि बीएड सत्र 2818-20 द्वितीय वर्ष की परीक्षा आठ से 11 दिसम्बर तक होनी थी। इसमें ऑप्शनल पेपर 12 को लिया जाएगा। अब आठ की परीक्षाएं 13 को होगी। वहीं बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2019-21 की परीक्षा आठ से 15 दिसम्बर तक ली जानी थी। इसमें भी आठ की परीक्षा 13 को होगी। विदित हो कि बीएड में प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें कुल सौ प्रश्न होंगे। परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी। इसमें भी छात्र छात्राएं ओएमआर की कार्बन कॉपी घर ले जा सकते है। प्रथम वर्ष की परीक्षा प्रथम पाली और सेकंड वर्ष की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी।सभी केंद्रों पर परीक्षा समाग्री भेज दी गई है।
बीएड प्रथम वर्ष और सेकंड वर्ष की परीक्षा को लेकर अलग अलग केंद्र बनाए गए गई। दोनों के लिए आठ केंद्र बनाए गए है। बीएड प्रथम वर्ष के लिए चारों जिला में एक एक केंद्र बने है। भोजपुर में महराजा कॉलेज, बक्सर में डीके कॉलेज डुमरांव, रोहतास में शेरशाह कॉलेज सासाराम और भभुआ में एसवीपी कॉलेज भभुआ को केंद्र बनाया गया है। जबकि बीएड सेकंड वर्ष के लिए भोजपुर में एचडी जैन कॉलेज आरा, बक्सर में डीके कॉलेज डुमरांव, भभुआ में एसवीपी कॉलेज भभुआ और रोहतास में रोहतास महिला कॉलेज सासाराम को केंद्र बनाया गया है।
प्रेम प्रसंग में मारा गया था बालू कारोबारी
आरा : भोजपुर जिले के सहार थानान्तर्गत पेरहाप गांव निवासी बालू कारोबारी नीतीश कुमार उर्फ छोटू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेम प्रसंग में बालू कारोबारी की हत्या की गयी थी। इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित और उसके साथी ने पुलिस के समक्ष यह बात स्वीकार की है। इस मामले में पुलिस ने पटना के देव कुमार पांडेय उर्फ चुल्लु पांडेय जबकि भोजपुर के नरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से दो देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की गयी है। देव कुमार पांडेय उर्फ चुल्लु मुख्य आरोपित है। वह पटना के बिहटा थाना के बिंदौल गांव का रहने वाला है। जबकि नरेंद्र मिश्रा गड़हनी थाना के पहरपुर गांव का रहने वाला है।
एसपी हर किशोर राय ने सोमवार को बताया कि चुल्लू पांडेय ने हत्या में शामिल अपने दो साथियों के नाम बताये हैं। दोनों अपराधी अभी फरार हैं। दोनों की धरपकड़ को ले छापेमारी चल रही है। एसपी ने बताया कि पेरहाप गांव निवासी बालू कारोबारी नीतीश कुमार उर्फ छोटू और चुल्लु पांडेय एक ही लड़की से प्यार करते थे। नीतीश उर्फ छोटू का उस लड़की से अफेयर चल रहा था। बाद में चुल्लु पांडेय की भी इंट्री हो गयी और वह भी उससे प्यार करने लगा।
वह उस लड़की से शादी करने की कोशिश में था। इसे लेकर छोटू और चुल्लु के विवाद हो गया और तकरार होने लगा। इसके बाद छोटू चुल्लु का विरोध करने लगा। इससे खफा चुल्लु पांडेय ने नीतीश उर्फ छोटू को अपने रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। उसी के तहत उसने 30 अक्टूबर की रात अपने साथियों के साथ मिलकर नीतीश उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी।
नीतीश कुमार उर्फ छोटू की हत्या में गिरफ्तार पटना का रहने वाला देव कुमार पांडेय उर्फ चुल्लु का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले से भी हत्या के दो मामले दर्ज हैं। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि चुल्लु पांडेय के खिलाफ पटना जिला के बिहटा थाने में 2012 और 2016 में हत्या के केस दर्ज हैं। वहीं सहार के पेरहाप गांव निवासी नीतीश उर्फ छोटू की हत्या में भी उसके खिलाफ हत्या का केस किया गया है। वहीं देसी कट्टा और गोली बरामदगी को लेकर भी चुल्लु पांडेय और उसके दोस्त नरेंद्र मिश्रा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस किया गया है।
एसपी ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात पेरहाप गांव निवासी प्रोफेसर संजय कुमार सिंह के ठेकेदार पुत्र नीतीश कुमार उर्फ छोटू बाइक से अपने गांव के पास ही एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। उसी दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पीठ में गोली लगने से नीतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उसे लेकर नीतीश कुमार के पिता संजय कुमार सिंह ने तीन नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी थी। उसमें विधवा चचेरी चाची और उसकी बेटी द्वारा साजिश के तहत गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। हत्या का कारण चचेरी बहन के गलत संबंध का विरोध करना बताया गया था।
घर से बुलाकर युवक को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थानान्तर्गत उगना गांव में सोमवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उगना गांव में हत्यारों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए युवक को फोन कर घर से बुलाया. इस घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाकों में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. मृतक उगना गांव निवासी लक्ष्मण पासवान का 32 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश पासवान है जो गांव पर ही रह कर खेती गृहस्थी किया करता था।
मृतक के साले चंद्रमा पासवान ने बताया कि वह अपने जीजा जय प्रकाश पासवान के साथ गांव के ही पिंटू रवानी के भाई उमेश रवानी के लड़के का तिलक समारोह में गया था. तिलक समारोह से जब वह दोनों खाना खाकर वापस घर आकर बैठे थे तभी मृतक के मोबाइल पर फोन आया कि गांव में झगड़ा हुआ है. इसके बाद मृतक घर से बाहर निकल गया तभी कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनते ही मृतक के परिजन बाहर निकले तो देखा कि वह नीचे जमीन में गिरे पड़े हैं।
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए बिना उपचार के ही आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. आरा सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना सदर अस्पताल पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. परिजनों ने बताया कि मृतक जय प्रकाश पासवान का गांव में ही कुछ लोगों से पूर्व का विवाद था लेकिन विवाद का कारण क्या था यह पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है.
पुलिस ने शराब के बड़े रैकेट को किया ध्वस्त
आरा : भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर शराब के धंधे के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस को गजराजगंज इलाके में खास सफलता मिली। पुलिस ने शराब के बड़े रैकेट को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के अनुसार मसाढ़ टोला सहित आसपास के इलाके में फैले शराब के अड्डों को तहस-नहस कर दिया। बताया जा रहा है कि मसाढ़ टोला और असनी इलाके में में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का धंधा चलता है। यहां से गजराजगंज, जगदीशपुर, उदवंतनगर, बिहिया, शाहपुर सहित अन्य इलाकों में देशी महुआ शराब की सप्लाई की जाती है।
इस धंधे में काफी संख्या में लोग खासकर युवक रात-दिन लगे हैं। सूत्रों के अनुसार एक खेप शराब पहुचाने के लिए एक हजार से दो हजार रुपये तक मिलता है। पुलिस द्वारा उन इलाकों में अक्सर छापेमारी की जाती है। वही भोजपुर जिले की ईमादपुर थाना की पुलिस ने मोआप गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ वीरेंद्र कहार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सिकरहट्टा थाना की पुलिस ने पांच लीटर के साथ पनवारी मठिया गांव निवासी तेतर सिंह को धर दबोचा। पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में 25 देसी शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया गया। पुलिस ने मौके से 340 लीटर देसी महुआ शराब तथा दो मोटरसाइकिल जब्त किया। वहीं 4000 लीटर महुआ को भी विनष्ट किया गया। पुलिस ने अभियान के दौरान 16 लोगों को गिरफ्तार किया।
विवाहिता की हत्या मामले में सास गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी थाना की पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के गौरा गांव में मई माह में दहेज में बाईक नहीं मिलने को लेकर विवाहिता की हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में आरोपित सास गौरा निवासी स्व. मुकुल बिन्द की पत्नी भगेशरी कुंअर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बताते चलें कि ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता रीता देवी की हत्या कर उसके शव को गंगा नदी के किनारे बालू में दबा दिया था जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर लिया था। मामले को लेकर विवाहिता के पिता बक्सर जिला के सिमरी थाना अंतर्गत काजीपुर गांव निवासी सरयू बिन्द के बयान पर विवाहिता के पति धनजी बिन्द समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया है।