Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

भाजपा और जदयू नेताओं के दबाव में सीएम बने नीतीश- सुमो

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष में परिवर्तन होने के बाद बिहार की राजनीति में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक बार बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को लेकर एक और खुलासा किया है।

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर राजकीय समारोह में शामिल हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे उन्होंने कहा कि इसके पीछे का कारण यह था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जदयू की स्थिति अच्छी नहीं थी। इसी कारण नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने से इंकार कर रहे थे।

इसके आगे सुमो ने कहा कि इस मसले को लेकर भाजपा और जदयू के कई नेताओं ने नीतीश कुमार को समझाया कि बिहार विधानसभा चुनाव आपके चेहरे और आपके नेतृत्व में लड़ी गई है इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री आप ही बनेंगे इसके बाद मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार तैयार हुए।

मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं लेकिन सबका बहुत दवाब मिलने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनना पड़ा

जानकारी हो कि इससे पहले कल जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने जदयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए अपने करीबी आरसीपी सिंह को जदयू का अध्यक्ष घोषित किया था। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि वह इस बार मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे उन्होंने एनडीए की बैठक में इस बात को लेकर साफ तौर पर कह दिया था कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं लेकिन सबका बहुत दवाब मिलने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनना पड़ा।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 में बिहार विधानसभा में अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा कर पाते हैं अथवा नहीं क्योंकि विपक्षी दलों द्वारा उन पर लगातार तंग किया जा रहा है कि यह सरकार 5 साल चलने वाला नहीं है हालांकि जदयू और भाजपा के नेताओं की माने तो वह डंके की चोट पर कहते हैं कि यह सरकार स्थाई तौर पर 5 साल चलेगी इसमें कहीं कोई परिवर्तन नहीं होगा।