Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

पिता से मिलने के बाद तेजप्रताप में आई तेजी, कहा- बिहार में बहुत जल्द बनाएंगे सरकार

रांची : भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के बाद तेजप्रताप यादव ने बड़ा दावा किया है। तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में बहुत जल्द हमलोग सरकार बनाएंगे, डबल इंजन की सरकार से ज्यादा संख्या हमलोगों के पास है।

पिता से तकरीबन तीन घंटे तक मुलाकात के बाद तेजप्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है, किडनी में खराबी आ चुकी है, इसलिए हालचाल लेने और बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद पिता से आशीर्वाद लेने आया हूँ।

तेजप्रताप ने अरुणाचल प्रदेश में जदयू के विधायकों को भाजपा में शामिल होने को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी का वजूद समाप्त हो रहा है। भाजपा अपने सहयोगी को धीरे-धीरे खा जाती है और पता भी नहीं चलने देती।

वहीं, तेजप्रताप ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि बिल को लेकर सरकार को झुकना होगा। सरकार किसानों के मुद्दे पर घिर चुकी है। इस मौके पर तेजप्रताप के साथ दो और लोग धनंजय यादव और अशोक यादव ने भी लालू से मुलाकात की।