सरकार की घटिया मानसिकता का परिचायक है तेजस्वी समेत अन्य नेताओं पर FIR- राजद

0

पटना : पटना जिला प्रशासन द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठवंधन के 18 नेताओं पर किए गए एफआईआर को सरकार की घटिया मानसिकता बताते हुए राजद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि गोडसे को पूजने वालों की कृपा से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने लोकतांत्रिक मर्यादा को कलंकित करने का काम किया है। उनके निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आज उठाये गए कदमों से यह स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार न केवल किसान बिरोधी है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हत्यारा भी है।

swatva

राजद प्रवक्ता ने कहा कि अनैतिक आचरण के बल पर भले हीं नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बन गये है। परंतु खोए जनाधार से उन्होंने अपनी मानवीय संवेदना भी खो दिया है। कोरोना मामले में सरकार के दोहरे मापदण्ड के बिहार विधानसभा चुनाव के साथ हीं दर्जनों उदाहरण हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की ऐसी कार्रवाई से राजद और महागठवंधन डरने वाली नहीं है। किसानों के हित के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

बता दें कि इससे पहले राजद नेता ने कहा था कि बिहार सरकार गोडसे को पूजने वालों के संरक्षण में कॉरपोरेट जगत के इशारे पर काम कर रही है और उसके प्रभाव में आकर किसानों को काॅरपोरेट घरानों का गुलाम बनाना चाह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here