रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियां

0

पटना : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में नई समय-सारिणी के अनुसार संशोधन किया जा रहा है। फलस्वरूप निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का संचलन संशोधित समयानुसार किया जायेगा। अतः यात्री जनता से अनुरोध है कि असुविधा से बचने हेतु वे आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संषोधित समय-सारिणी की जानकारी कर ले। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक विषेष गाड़ी संशोधित समयानुसार 14 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14.42 बजे, भटनी से 15.09 बजे, मऊ से 16.20 बजे, औड़िहार से 17.18 बजे, वाराणसी से 18.40 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 19.35 बजे, सासाराम से 20.38 बजे, गया से 22.10 बजे, कोडरमा से 23.29 बजे, दूसरे दिन गोमो से 01.15 बजे, पुरूलिया से 03.10 बजे, टाटानगर से 05.18 बजे तथा खड्गपुर से 07.25 बजे छूटकर शालीमार 09.30 बजे पहुंचेगी ।

swatva

वापसी यात्रा में 05021 शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक विषेष गाड़ी 15 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक मंगलवार को शालीमार से 20.00 बजे प्रस्थान कर खड्गपुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन टाटानगर से 00.05 बजे, पुरूलिया से 01.47 बजे, गोमो से 04.25 बजे, कोडरमा से 05.38 बजे, गया से 07.07 बजे, सासाराम से 08.24 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 10.30 बजे, वाराणसी से 11.55 बजे, औड़िहार जं0 से 12.34 बजे, मऊ से 13.35 बजे, भटनी से 14.52 बजे तथा देवरिया सदर से 15.18 बजे छूटकर गोरखपुर 16.30 बजे पहुंचेगी ।

05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक वृहस्पतिवार को भागलपुर से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुल्तानगंज से 00.19 बजे, जमालपुर से 01.07 बजे, अभयपुर से 01.27 बजे, क्यिूल से 02.45 बजे, बरौनी से 05.00 बजे, समस्तीपुर से 06.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 07.00 बजे, हाजीपुर से 08.00 बजे, सोनपुर से 08.12 बजे, छपरा से 09.50 बजे, सीवान से 10.45 बजे, भटनी से 11.30 बजे, देवरिया सदर से 11.50 बजे, गोरखपुर से 14.00 बजे, बस्ती से 15.02 बजे, गोण्डा से 16.55 बजे, लखनऊ से 19.50 बजे, शाहजहाँपुर से 22.22 बजे, बरेली से 23.23 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद से 01.05 बजे, लक्सर से 03.00 बजे, रूड़की से 03.21 बजे, सहारनपुर से 04.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.53 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.49 बजे, लुधियाना से 07.40 बजे, जलन्धर कैण्ट से 08.40 बजे, पठानकोट कैण्ट से 10.35 बजे तथा कठुआ से 11.06 बजे छूटकर जम्मूतवी 13.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक विषेष गाड़ी 15 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक मंगलवार को जम्मूतवी से 22.45 बजे प्रस्थान कर कठुआ से 23.47 बजे, दूसरे दिन पठानकोट कैण्ट से 00.30 बजे, जलन्धर कैण्ट से 02.25 बजे, लुधियाना से 03.30 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.09 बजे, सहारनपुर से 07.00 बजे, रूड़की से 07.38 बजे, लक्सर से 08.00 बजे, मुरादाबाद से 10.13 बजे, बरेली से 11.40 बजे, शाहजहाँपुर से 12.47 बजे, लखनऊ से 15.30 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, बस्ती से 18.48 बजे गोरखपुर से 20.55 बजे, देवरिया सदर से 21.56 बजे, भटनी से 22.18 बजे, सीवान से 23.05 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, सोनपुर से 01.55 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.05 बजे, बरौनी से 05.35 बजे, क्यिूल से 07.20 बजे, अभयपुर से 07.44 बजे, जमालपुर से 08.25 बजे तथा सुल्तानगंज से 08.54 बजे छूटकर भागलपुर 09.55 बजे पहुचेंगी ।

02220 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव विषेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 18.50 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 19.25 बजे, मुरादाबाद से 21.47 बजे, बरेली से 23.08 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 03.15 बजे, मुसाफिरखाना से 04.45 बजे, सुल्तानपुर से 05.13 बजे, जफराबाद से 06.55 बजे, जौनपुर से 07.45 बजे तथा औड़िहार से 08.38 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 09.30 बजे पहुंचेगी।

जबकि 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस सुहेलदेव विषेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से 02 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार एवं सोमवार को गाजीपुर सिटी से 17.20 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 17.57 बजे, जौनपुर से 19.20 बजे, जफराबाद से 20.05 बजे, सुल्तानपुर से 21.20 बजे, मुसाफिरखाना से 21.50 बजे, लखनऊ से 23.58 बजे, दूसरे दिन बरेली से 03.25 बजे, मुरादाबाद से 05.02 बजे तथा गाजियाबाद से 07.20 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 07.55 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।

02234 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विषेष गाड़ी 04 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.20 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.49 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 01.15 बजे, प्रयागराज जंक्षन से 04.05 बजे, जंघई से 05.30 बजे, जफराबाद से 07.00 बजे, जौनपुर से 07.45 बजे, डोभी से 08.15 बजे तथा औड़िहार से 08.34 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 09.30 बजे पहुंचेगी ।

जबकि 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गाजीपुर सिटी से 15.00 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 15.35 बजे, डोभी से 15.56 बजे, जौनपुर से 16.55 बजे, जफराबाद से 17.08 बजे, जंघई से 18.32 बजे, प्रयागराज जंक्षन से 20.30 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.05 बजे तथा दूसरे दिन गाजियाबाद से 05.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.35 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।

फलस्वरूप 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 02 से 30 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार को तथा 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 04 दिसम्बर, 2020 से 01 जनवरी, 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा। अतः यात्री जनता से अनुरोध है कि असुविधा से बचने हेतु वे आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संशोधित समय-सारिणी की जानकारी कर ले। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 02 से 30 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर दौंड कार्ड लाइन से 17.20 बजे, अहमदनगर से 18.50 बजे, बेलापुर से 19.55 बजे, कोपरगांव से 20.40 बजे, मनमाड से 21.55 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 00.20 बजे, खण्डवा से 02.25 बजे, इटारसी से 05.40 बजे, पिपरिया से 06.45 बजे, नरसिंहपुर से 07.50 बजे, जबलपुर से 09.05 बजे, कटनी से 10.50 बजे, सतना से 12.25 बजे, प्रयागराज से 16.40 बजे, प्रयागराज रामबाग से 16.52 बजे, ज्ञानपुर रोड से 17.57 बजे, मंडुवाडीह से 19.10 बजे, वाराणसी से 19.35 बजे, वाराणसी सिटी से 19.50 बजे, औंड़िहार से 20.32 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.15 बजे, बलिया से 22.57 बजे, तीसरे दिन छपरा से 01.00 बजे, सोनपुर से 02.14 बजे, हाजीपुर से 02.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.25 बजे, समस्तीपुर से 05.38 बजे, तथा लहरियासराय से 06.21 बजे छूटकर दरभंगा जं. 06.40 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 04 दिसम्बर, 2020 से 01 जनवरी, 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को दरभंगा से 16.47 बजे प्रस्थान कर लहरियासराय से 16.56 बजे, समस्तीपुर से 18.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.10 बजे, हाजीपुर से 20.10 बजे, सोनपुर से 20.22 बजे, छपरा से 22.55 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.21 बजे, औंड़िहार से 02.11 बजे, वाराणसी सिटी से 03.05 बजे, वाराणसी से 03.40 बजे, मंडुवाडीह से 03.57 बजे, ज्ञानपुर रोड से 05.19 बजे, प्रयागराज रामबाग से 06.48 बजे, प्रयागराज से 07.37 बजे, सतना से 11.20 बजे, कटनी से 12.40 बजे, जबलपुर से 14.10 बजे, नरसिंहपुर से 15.18 बजे, पिपरिया से 16.20 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, खण्डवा से 20.30 बजे, भुसावल से 22.25 बजे, तीसरे दिन मनमाड 01.00 बजे, कोपरगांव से 02.30 बजे, बेलापुर से 03.25 बजे, अहमदनगर से 04.20 बजे, तथा दौंड कार्ड लाइन से 05.55 बजे छूटकर पुणे 07.20 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की कोच संरचना पूर्ववत रहेगी।

02561 जयनगर-नई दिल्ली दैनिक विशेष गाड़ी 07 दिसम्बर, 2020 से प्रतिदिन जयनगर से 17.20 बजे प्रस्थान कर मधुबनी से 17.46 बजे, सकरी से 18.09 बजे, दरभंगा से 19.00 बजे, समस्तीपुर से 20.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.50 बजे, हाजीपुर से 22.55 बजे, सोनपुर से 23.07 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, सुरेमनपुर से 01.26 बजे, बलिया से 02.08 बजे, गाजीपुर सिटी से 03.05 बजे, औंड़िहार से 03.48 बजे, वाराणसी से 04.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 05.46 बजे, प्रयागराज से 07.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 09.40 बजे, अलीगढ़ से 13.10 बजे, तथा गाजियाबाद से 14.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 15.40 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी 08 दिसम्बर, 2020 से प्रतिदिन नई दिल्ली से 21.15 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़ से 23.00 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 02.40 बजे, प्रयागराज से 05.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07.00 बजे, वाराणसी से 08.15 बजे, औंड़िहार से 08.52 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.05 बजे, बलिया से 11.10 बजे, सुरेमनपुर से 11.55 बजे, छपरा से 12.55 बजे, सोनपुर से 14.00 बजे, हाजीपुर से 14.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे, समस्तीपुर से 17.00 बजे, दरभंगा से 17.50 बजे, सकरी से 18.11 बजे, तथा मधुबनी से 18.28 बजे छूटकर जयनगर 19.23 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की कोच संरचना पूर्ववत रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here