जो धान और गेहूं की बाली में फर्क नहीं समझते वे लगा रहे किसानों का चौपाल- राजद

0

पटना : कृषि क़ानून के फायदे बताने के लिए भाजपा द्वारा जारी किसान चौपाल पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि जो लोग धान और गेहूं की बाली में भी फर्क नहीं समझते हैं और जो आज तक कभी खेतों के मेड़ पर नहीं गये हैं, वे किसानों का चौपाल लगा कर नये कृषि कानूनों की व्याख्या कर रहे हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार ने तो बिहार के किसानों को मजदूर बना हीं दिया है, अब केन्द्र सरकार उन्हें मजदूर से भिखारी बनाने पर तुली हुई है। भाजपा नेताओं द्वारा बड़े जोर-शोर से यह प्रचारित किया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर कल प्रधानमंत्री जी देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में ” किसान सम्मान योजना ” के तहत 18000 करोड़ रुपया स्थानांतरित करेंगे। यानी प्रत्येक किसान के खाते में चार महीने के लिए एकमुश्त 2000 रूपये स्थानांतरित होंगे।

swatva

एक महीने के लिए मात्र 500 रूपया। अर्थात एक दिन में एक मजदूर को जितना मजदूरी मिलता है उतना हीं पैसा एक किसान को एक महीने के लिए सम्मान के रूप में सरकार दे रही है, एक दिन के लिए 17 रूपया से भी कम। भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि किसानों को प्रतिदिन 17 रूपया से भी कम देकर वह किसानों का सम्मान कर रही है या किसानों को भिखारी समझ रही है।

राजद नेता ने कहा कि जिन लोगों को कृषि के बारे में एबीसीडी की जानकारी नहीं है वे आज किसानों का चौपाल लगाने का नाटक कर रहे हैं और उनके हीं नेता उन्हें खुले मंच से गालियाँ भी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here