भारत माला परियोजना के अंतर्गत शीघ्र शुरू होगा आरा-मोहनिया 4 लेन पथ का कार्य

0

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने आरा-मोहनिया 4 लेन पथ के चौड़ीकरण का काम शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दिया है। 1742 करोड़ की लागत से 116 किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य दो फेज में होगा। इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य पूरा हो चुका है।

पांडेय ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भारत माला परियोजना के अंतर्गत इस पथ को 4 लेन में चौड़ीकरण की स्वीकृति दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष 21 सितंबर को वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिये इस परियोजना का शिलान्यास किया था। परियोजना का कार्यान्वय दो खंडों में किया जाना है।

swatva

प्रथम खंड में मोहनिया से पररिया तक 856 करोड़ की लगात से 61 किलोमीटर की लंबाई में 4 लेन चौड़ी सड़क का निर्माण शामिल है। जबकि द्वितीय खंड में पररिया से आरा के निकट असनी तक 886 करोड़ की लागत से कुल 55 किलोमीटर लंबाई में 4 लेन पथ का निर्माण होगा। निर्माणाधीन इस पथ को पटना-आरा-बक्सर पथ के साथ जोड़ने के लिए असनी से वामपाली तक हरित क्षेत्र में भी 4 लेन चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

मंगल पांडेय ने बताया कि भारत माला परियोजना के अंतर्गत पटना-सासाराम हरित क्षेत्र मार्ग रेखन पर 4/6 लेन सड़क निर्माण के लिए भू अर्जन कराने की स्वीकृति भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदान कर दी गयी है। इस परियोजना के पूरा होने से पटना से वाराणसी के बीच आवागमन काफी सुगम हो जायेगा और स्वर्णिम चर्तुभुज के 4 लेन संपर्कता मिल जाने से आरा और पटना जैैसे बड़े शहरों को माल ढोने में भी सुगमता होगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 का आरा-मोहनिया खंड में कैमूर जिले के मोहनिया में जीटी रोड से शुरू होकर आरा तक आता है, जहां आरा-सासाराम पथ के साथ जंक्शन बनाता है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग पटना शहर को आरा होते हुए स्वर्णिम चर्तुभुज से जोड़ने के लिए मुख्य सड़क के रूप में लंबे काल से व्यवहार किया जाता रहा है।

श्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here