कोईलवर पर महाजाम यात्री हो रहे परेशान

0

पटना : भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित सोन नदी पर बना नया पुल 5 दिसंबर से पांच दिनों यानी 10 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इसके कारण बक्सर की ओर सफर कर रहें लोगों को खासा तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।

इस मार्ग से सफर कर रहें लोगों का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं रहने से परेशानी उठाना पड़ रहा है। इधर, बालू की ओवरलोडिंग ढुलाई को ले कोईलवर से छपरा जानेवाली फोर लेन पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। इसका असर कोईलवर-छपरा पथ पर ही नही आरा-कोईलवर पथ पर भी देखा गया।

swatva

बालू लेकर सारण की ओर जा रही ट्रकों के छपरा की ओर जाने में रुकावट को लेकर लगातार भीड़ बढ़ती गई और छपरा की ओर से आ रही ट्रक-ट्रैक्टरों ने दूसरे लेन को भी जाम कर दिया। बालू लदे ट्रकों से लगे जाम ने बबुरा के रास्ते कोइलवर होते आरा के बीच आवागमन को खासा प्रभावित कर दिया। लगातार दो दिनों से ही सड़क जाम में बालू लदी ट्रके दिन भर फोर लेन के दोनों लेन में दो दो लाइनों में खड़ी रहीं तो चार पहिया वाहनों को आगे निकलने में घंटो मशक्कत करनी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here