नवादा : गुरुवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों ने जाति आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने पर स्टेट हाईवे 70 ब्लॉक गेट के समीप घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची एस आई गोविंद सिंह पुलिस बल के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने समझा बुझाकर छात्रों से बातचीत के अधार पर सड़क जाम को हटवाया।
छात्रों की मांग को देखते हुए आर टी पी एस कार्यालय कि सघन जांच पड़ताल कर विडिओ ने आवश्यक निर्देश दिया। काफी दिनों से भटक रहे आक्रोशित छात्रों ने प्रशासन के समक्ष आर टी पी एस काउंटर पर बिना कोई नुक्सान को हंगामा कर दिया है।
बताते चलें कि लोक सेवाओं के अधिकार 011 से संचालित आर टी पी एस काउंटर पर कार्य बाधित है। कार्यपालक सहायक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से सर्वर खराब होने की बजह से आर टी पी एस से जुडी कार्य नहीं हो पा रहा है।
कार्यपालक सहायक से पूछे जाने पर बताया कि जाति प्रमाण पत्र 1800, आवासीय प्रमाण पत्र 1200, आय प्रमाण पत्र 1400, क्रीमीलेयर ओ बी सी 140, ई डब्लयू एस का करीब 120 प्रमाण पत्र पर अंचल अधिकारी गुलाम सरवर का डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होने के अभाव में लंबित है। इन प्रमाण पत्र को लेकर छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा में नामांकन के लिए, तो कोई सिपाही की दौड़ के लिए, समेत दर्जन भर सरकारी बहाली के लिए सैकड़ों लोग आवेदन कर रखे हैं।
लगातार हो रही परेशानी को लेकर अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने पुनः बुधवार को सर्विस सर्वर को सुधार करने के लिए पटना आई टी को पत्र के माध्यम से जानकारी देकर जल्द ही सुधार करवाने की मांग किया है। उपस्थित छात्र पुराने नियम मैनुअल रजिस्टर के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग कर रहे थे।