पत्रकार संघ द्वारा शांति व सदभाव के साथ पदाधिकारियों को किया सम्मानित
बाढ़ : हमारे देश में अब तक कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में पत्रकारों, साहित्यकारों व कलाकारों को सम्मानित किये जाने की परंपरा रहा हैं,पर बाढ़ अनुमंडल पत्रकार संघ ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुये बाढ़ अनुमंडल के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को फूल माला-बुके व अंग वस्त्र तथा मोमेंटो देकर नगर के शकुंतला मैरिज हॉल में सम्मानित किया।जिसकी बाढ़ अनुमंडल में प्रशंसा अनुमंडल में सर्वत्र की जा रही है और चर्चा होना भी लाजमी है।
क्योंकि किसी पत्रकार संघ द्वारा एक साथ सारे अधिकारी को शायद ही कहीं सम्मानित किया गया होगा। जैसा कि बाढ़ अनुमंडल पत्रकार संघ ने एसडीएम सुमित कुमार, एएसपीअंबरीष राहुल,अपर अनुमंडल पदाधिकारी मो० ईमरान सहित अनुमंडल भर के वीडियो, सीओ, एमओ एवं सभी थानाध्यक्षों के अलाबे एनटीपीसी के अधिकारी रबिरंजन और सहयोगी पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, साबो दा, करणी सेना जिलाध्यक्ष राणा विजय सिंह को एक मंच पर लाकर सम्मानित किया।
इस ऐतिहासिक पहल से गदगदअनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि सम्मान ऐसा कीजिये कि दूसरों को जलन ना हो।संघ के द्वारा आयोजित इस “सम्मान समारोह” का मकसद था कि कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन में सरकारी गाइडलाइन को सफलता से लागू कराये जाने और विधानसभा चुनाव एवं राष्ट्रीय त्यौहार को शांति व सदभावपूर्ण बाताबरण में संपन्न कराये जाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन का सरकारी दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने के प्रति प्रोत्साहित करना था।
यह बाढ़ प्रशासन की दूरदर्शिता का ही परिणाम था कि चुनाव के समय ‘हॉटस्पॉट’ में चिन्हित मोकामा व बाढ़ विधानसभा में कहीं भी कोई विवाद नही हुआऔर मोहर्रम, दशहरा, दिवाली व छठ इत्यादि त्यौहार भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, जिस काम को बाढ़ अनुमंडल के आम जनता को करनी चाहिये थी, उसे पत्रकार संघ ने पूरा कर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है।समारोह की अध्यक्षता व संचालन संघ के अध्यक्ष एस०एन०चतुर्वेदी ने की और आगत सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार अंशु, महासचिव ललन कुमार, सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह पिंकू, उप कोषाध्यक्ष प्रिया सिंह, संगठन मंत्री कमालउद्दीन तथा वरीय सदस्य अजय मिश्रा, सुजीत कुमार, मो० फेज, कामोद कुमार सहित कई सदस्यों ने किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट