पटना : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान द्वारा आगामी वर्ष 2021 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर में बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालय समेत महाविद्यालय में होने वाले अवकाश की तिथि जारी की गई है।
इस कैलेंडर के अनुसार आगामी वर्ष 2021 में अवकाश की कुल संख्या 61 होगी। वहीं 30 दिनों का ग्रीष्मावकाश केबल शिक्षकों के लिए दिया जाएगा। वहीं रविवार समेत कुल छुट्टियों की संख्या 91 होगी। अवकाश में रविवार की संख्या कुल 11 हैं। जबकि रविवार छोड़कर अवकाश के कुल दिनों की संख्या 80 हैं। आगामी वर्षों में सबसे लंबी छुट्टी 8 दिनों की होने वाली है। यह छुट्टी नवंबर माह में मिलेगी।
जानकारी हो कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय कोविड संक्रमण के कारण मार्च माह से ही छात्रों के लिए बंद है। इसे फिर से चालू करने को लेकर कुछ दिन पूर्व ही राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया था नए वर्ष में 4 जनवरी से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय छात्रों के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे।