बदले परीक्षा प्रोग्राम की सूचना नहीं होने से दर्जनों परीक्षार्थी परीक्षा से हुए वंचित
– 9 नबम्बर को प्रकाशित पार्ट थर्ड के प्रोग्राम में 23 नवंबर को किया गया फेर बदल
नवादा : मगध विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में बुधवार को दर्जनों विद्यार्थियों को भूगोल विषय की परीक्षा बिना दिए ही घर लौट जाना पड़ा।जानकारी हो कि विश्वविद्यालय द्वारा 09 नवंबर को स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा प्रोग्राम डाला गया था। जिसमें भूगोल विषय के परीक्षार्थियों को ग्रुप डी में रखते हुए बुधवार को दूसरी पाली में परीक्षा आयोजित की जानी थी। जिसे कुछ परीक्षाथियों ने डाउनलोड कर अपने पास रख लिया तथा कुछ परीक्षार्थी अपने दोस्त व अन्य को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया था।
पुनः 23 नवंबर को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा दूसरी परीक्षा प्रोग्राम विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाल दिया गया। जिसमें भूगोल विषय की परीक्षा ग्रुप बी में शिफ्ट कर परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया। बदले गए परीक्षा प्रोग्राम के अनुसार ग्रुप बी में रखे गए विषयों की परीक्षा मंगलवार को दूसरी पाली में ही आयोजित हो चुकी थी। पुराने परीक्षा प्रोग्राम के अनुसार बुधवार को दूसरी पाली में परीक्षा देने पहुंची निहारिका कुमारी ,कुमार निशांत, आरती कुमारी, ब्यूटी कुमारी ,ज्योति कुमारी, साहिला प्रवीण, ब्यूटी कुमारी, सौरभ कुमार, विकास कुमार, राकेश कुमार, रोशन कुमार ,सिंटू कुमार, गुलशन कुमार, अमित कुमार सिन्हा, लालजीत कुमार, अजीत कुमार एमडी प्रभुम आलम ,विकास कुमार, विकास यादव, सौरभ कुमार आसिया, मंटू कुमारी व अंजलि कुमारी आदि परीक्षार्थी परीक्षा संपन्न हो जाने की सूचना मिलते ही हक्का-बक्का रह गए।
एस एन सिंहा महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को दूसरी पाली में ही भूगोल विषय की आयोजित परीक्षा में कुल 22 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। बता दें स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा प्रोग्राम में किए गए बदलाव की सूचना से संबंधित कोई भी खबर या सूचना समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया गया था। मात्र विश्वविद्यालय के सूचना वेबसाइट पर ऑनलाइन डाल दिया गया था। जिसे जिले भर के सैकड़ों परीक्षार्थी नहीं देख सके। बुधवार को परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने कॉलेज पहुंचकर कॉलेज प्रशासन को परीक्षा छूट जाने की जानकारी दी। तथा विश्वविद्यालय से दोबारा परीक्षा आयोजित करने की गुहार लगाई।
परीक्षा तिथि में फिर किया गया फेर बदल:-आयोजित हो रही पार्ट थर्ड परीक्षा में 04 दिसंबर को आयोजित ग्रुप सी और डी की परीक्षा आगामी 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। तिथि बदले जाने की सूचना विद्यार्थियों के व्हाट्सएप पर घूम रहा है। लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी के हस्ताक्षर के नीचे तारीख के साथ 2020 के स्थान पर 2019 लिखा रहने के कारण परीक्षार्थी इसे फर्जी माना जा रहा था। लेकिन कॉलेज प्रशासन के द्वारा विश्वविद्यालय से सूचना के संबंध में जानकारी हासिल कर 04 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर 11 दिसंबर को पुनः परीक्षा आयोजित किये जाने की सूचना एसएन सिन्हा कालेज में चिपका दिया गया।