पटना : स्टाइपेंड की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर बिहार के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल के कारण राज्य की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच में इमरजेंसी,आईसीयू , कोबिड वार्ड छोड़कर सभी सेवाएं ठप्प हैं।
जानकारी हो कि कुछ दिन पहले जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा था कि बुधवार को पूरे प्रदेश में हड़ताल किया जाएगा। इसके बाद आज राज्य के सभी जूनियर डॉक्टर और इंटर्न इस हड़ताल में शामिल है।
इस दौरान डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन हो सकती है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि लगभग 5 साल पहले सरकार ने नियम बनाया था कि जूनियर डॉक्टर और इंटरनेट के स्टाइपेंड का हर 3 साल पर पुनरीक्षण किया जाएगा, मगर अब तक नहीं हुआ है।