पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, चंद दिन पहले की चुनावी सभाओं में शायद आप इसी जंगलराज की कल्पना किया करते थे। बिहार में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो अपराधियों का गुंडाराज स्थापित हो गया है। प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों की हत्या हो रही है। लेकिन जंगलराज का महाराजा चुप है। क्यों?
दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों राज्य सरकार के प्रति अपराध को लेकर ज्यादा मुखर हैं। इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि इस चुनाव में तेजस्वी यादव को जंगलराज के युवराज वाली टैग से काफी नुकसान हुआ। क्योंकि, पहले चरण के मतदान तक जंगलराज के युवराज वाली जनता के बीच ठीक तरीके से संप्रेषित नहीं हो पाई थी। इसके कारण पहले चरण में राजद को अप्रत्याशित सफलता मिली।
लेकिन, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी के जंगलराज के युवराज वाला चुनावी पंच सफल हो गया। इसके कारण तेजस्वी तथा महागठबंधन को दूसरे तथा तीसरे चरण के मतदान में काफी नुकसान हुआ।
इस वजह से तेजस्वी ने इस सच को स्वीकार कर लिया कि उनके पिता के जंगलराज वाली छवि के कारण उन्हें बहुत नुकसान हुआ। इसलिए अब तेजस्वी वही आरोप नीतीश कुमार पर लगाकर सत्ता को प्राप्त करना चाहते हैं। इस वजह से अब वे नरेंद्र मोदी को शामिल करते हुए हर आपराधिक घटना पर सीएम नीतीश से जवाब मांग रहे हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष, नीतीश को जंगलराज का महाराजा कहते हैं। खैर, यह तो वक्त ही बताएगा कि ‘जंगलराज का महाराजा’ वाला पंच तेजस्वी के लिए कितना लाभकारी होगा।