नवादा : शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार हर घर नल का जल, पक्की नली गली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा औचक निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। 61 पदाधिकारी एवं 124 तकनीकी पदाधिकारी के द्वारा सात निश्चय योजना अन्तर्गत हर घर नल का जल, पक्की नली गली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत औचक निरीक्षण किया गया। जिले भरमें 187 पंचायतों में लगभग 650 योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया।
इसी परिपेक्ष्य में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम अकबरपुर प्रखंड में बकसंडा पंचायत के वार्ड नं0-6 बलिया में हर घर नल का जल, पक्की नली गली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का जांच किया गया।वे गोविन्दपुर प्रखंड में भवनपुर पंचायत के वार्ड नं0-05, 06 एवं 07 में हर घर में जाकर निरीक्षण किया। उसके बाद वे गोविन्दपुर प्रखंड के बुधवारा पंचायत में महादलित वस्ती में वार्ड नं0-03 के महावस्ती में नल जल का निरीक्षण किया जहां ट्रांसफर्मर जलने के कारण नल का जल बंद था।
उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभिंयता को निर्देश दिया कि ट्रांसफर्मर अविलंब लगाएं ताकि महादलित बस्ती में नल का जल मुहैया कराया जा सके। ग्रामीणों द्वारा पंचायत सचिव राजेन्द्र प्रसाद यादव के गायब रहने की शिकायत की गयी जिसपर उन्होंने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वे पक्की नली गली का गुणवत्ता जांच हेतु पीसीसी को अपनी उपस्थिति में तोड़वाकर देखा और उसकी गुणवत्ता की जांच की एवं आवश्यक निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने बुधवारा में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से रूबरू हुए। वे स्वयं ग्रामीणों के बीच बैठ गए एवं ग्रामीणों से गॉव के प्रगति के बारे में पूछा। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गॉव में बिजली बहुत अच्छी रहती है। खाद्यान वितरण में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने धान को पैक्स को बेचें, इस पर ग्रामीणों ने कुछ शिकायतें की जिसपर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र के सभी किसानों को पंजीकरण शत् प्रतिशत करना सुनिश्चित करें ताकि किसान पैक्स को धान बेचकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकें।
भ्रमण के दौरान वे अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर में अम्बेदकर नगर पहुंचकर अप्रवासी रेडीमेड गारमेंट कलस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर रेडिमेड गारमेंट कलस्टर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। अम्बर जीविका, महिलाटेक्सटाइल, उत्पादक समूह के संचालक उन्नत्ति जीविका संकुल स्तरीय संघ जाकर उन्होंने उद्योग विकसित करने का भरपूर आश्वासन दिया। जिला उद्योग केन्द्र,नवादा के पदाधिकारी को उन्होंने निदेश दिया कि नये साल में ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देकर शुभारम्भ किया जाय। इस अवसर पर प्रशिक्षु आइपीएस पुलिस पदाधिकारी चन्द्रप्रकाश, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जीविका प्रबंधक पंचम दांगी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, वार्ड सदस्य, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।