Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज बेगुसराय राजपाट

विस सत्र के दौरान सबके साथ बैठे विधायक , रात में बताया कोरोना पॉजिटिव

पटना : 17 वीं बिहार विधानसभा चुनाव में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा की सीट पर जीतकर सदन आए विधायक राजकुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

लोजपा विधायक ने कल देर रात इस बारे में खुद जानकारी देते हुए कहा कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जानकारी हो कि विधायक शुक्रवार को सदन की कार्रवाही में भी शामिल हुए और इस दौरान वे बिना मास्क पहने नजर आए थे। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा द्वारा बार- बार सदस्यों को मास्क पहनने का अनुरोध कर रहे थे।

राजकुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आगामी दस दिन के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। विधायक ने लोगों से अपील किया है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आएं हैं वो अपनी जांच करा लें। विधायक ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से जुडी सरकारी दिशा निर्देश और स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करें। खुद स्वस्थ रहें और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं।

जानकारी हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते दर को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र को अतिसंवेदनशील इलाका घोषित किया गया है।