नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चटकरी गांव स्थित शारदा अभ्रक खदान में अवैध खनन रोकने को ले एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी और एसटीएफ के प्रभारी विनोद कुमार के साथ छापेमारी की। पुलिस-प्रशासन की टीम को देखते ही अभ्रक खदान में काम कर रहे मजदूर जंगल की ओर भाग गए। फलत: टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अभ्रक के अवैध उत्खनन में लगे मशीन को भी संचालक हटा चुके थे।
एसडीओ ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कोडरमा के अभ्रक माफिया महेश राय और सपही के पप्पू साव के बीच शारदा माइंस पर कब्जा जमाने को लेकर तनातनी बनी हुई है। किसी भी वक्त हिसक झड़प हो सकती है। इसी सूचना के आलोक में सभी पदाधिकारियों के साथ छापेमारी की गई हैं, लेकिन कुछ नहीं बरामद किया गया है। वहां पर उपस्थित कुछ ग्रामीण मजदूरों से भी बात किया गया और पूरी वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली गई है।
एसडीम ने यह भी कहा कि अवैध खनन को रोकने को लेकर हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं। कई बार गाड़ी जब्त की गई है और कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। अवैध खनन करने के मामले में दर्जनों अभ्रक माफिया के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाये है, किसी भी परिस्थिति में विधि व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। जो भी व्यक्ति विधि व्यवस्था खराब करने के कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में जिला पुलिस बल और एसटीएफ के जवान शामिल थे।