आमिर सुबहानी का फरमान, अब बिना बैंड बाजा की बारात

0

पटना: चुनाव संपन्न होने के बाद कोरोना के बढ़ते कहर को कम करने के लिए सरकार की तरफ से नया फरमान जारी किया गया है। बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि शादी में अब सड़कों पर बैंड बाजा के साथ बारात नहीं जाएगी।

इसके अलावा स्वास्थ्य सचिव ने कार्तिक स्नान के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई। प्रत्यय अमृत ने कहा कि हवा और पानी से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा होती है, इसलिए नदी में स्नान करने से बचना चाहिए।

swatva

बारात में 100 से ज्यादा नहीं

नई गाइडलाइन के मुताबिक अब शादी में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। वेटर से लेकर दोनों पक्ष के लोग 100 से ज्यादा नहीं होंगे। इसके अलावा शादी में शामिल होने वाले सारे लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा। साथ ही थर्मल सकैनिंग भी जरूरी होगा। स्कैनिंग के बाद ही लोगों को शादी में शामिल होने दिया जाएगा।

श्राद्ध में सिर्फ 25

इसके अलावा किसी श्राद्ध में अब अधिकतम 25 लोग शामिल हो सकेंगे। पंडित से लेकर श्रद्धांजलि देने वाले लोग की संख्या 25 से ज्यादा नहीं होगी। इस दौरान भी सभी मास्क लगाना होगा।

कुछ जिलों में ज्यादा पाबंदियां

साथ ही सरकार ने पटना, बेगूसराय, वैशाली, जमुई, सारण व पश्चिम चंपारण जिले में संक्रमण फैलने का दर ज्यादा है, इसलिए वहां कुछ पाबंदियां लगाई गई है। इन जिलों में सरकारी व निजी दफ्तर में सिर्फ 50 फीसदी लोग आएंगे। इसके अलावा इन जिलों में निजी और व्यवसायिक वाहनों पर सिर्फ आधे पैसेंजर बैठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here