जिला जज ने दिलायी संविधान की शपथ
सीवान : संविधान दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने अपने कार्यालय परिसर में सभी न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं न्यायालय कर्मियों को संविधान तथा उसमें वर्णित नागरिकों के मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई। नालसा द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने संविधान देता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अवसर पर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों अधिवक्ताओं एवं न्यायालय कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्यों के अनुपालन के बिना अधिकारों की बात करना बेमानी है। यह हमारे भारतीय संविधान की मूल भावना है। उन्होंने संविधान के प्रस्तावना एवम मूल कर्त्तव्यों को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों एवम सार्बजनिक स्थलों पर होर्डिंग्स में लगाने का निर्देश दिया।ताकि विद्यर्थियों के साथ साथ आमलोग इसे हमेशा अवलोकित करते रहे ।
इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ,विशेष सेशन जज पॉक्सो, विशेष सेशन जज एस सी/एस टी, विशेष सेशन जज एक्साइज, एवम विशेष सेशन जज एम पी एमएलए के साथ साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी गण ,अधिवक्ता एवम कर्मचारी उपस्थित थे।
विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट