जिले के पांच केंद्रों पर डीसीईसीई परीक्षा गुरुवार को

0

– डीएम ने शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर दिए निर्देश-जूता-मोजा पहन कर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे अभ्यर्थी

नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 को लेकर बैठक की गई। यह परीक्षा 26 नवंबर जिले के पांच केंद्रों पर आयोजित होगी। डीसीईसीई-2020 की प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर राज्य के विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थानों, पारा मेडिकल एवं पारा मेडिकल डेन्टल कॉलेजों के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा का समय 11 बजे से 1 बजे तक निर्धारित है। इसके लिए सीताराम साहु कॉलेज, कन्हाई इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, जीवन दीप पब्लिक स्कूल और संत जोसेफ स्कूल नवादा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212261 है, जो 6 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक कार्यरत रहेगा।

swatva

बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाए। इसके लिए विधि-व्यवस्था संधारण सख्ती से की जायेगी। कोविड-19 को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाना है। परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगाया जाएगा। वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों को हर हाल में सैनिटाइज कराया जाए। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की सघन जांच करें। महिला परीक्षार्थी की जांच महिला पदाधिकारी-कर्मी ही करेंगी। अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा हॉल में मोबाइल, ब्लूटूथ, किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

गेट के बाहर प्रवेश हेतु शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए 3 से 4 फीट की दूरी पर सर्किल बना दिया जाए। जिसमें अभ्यर्थी खड़ा होंगे एवं एक-एक कर प्रवेश करेंगे। सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता जन शिकायत डॉ. कारी प्रसाद महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी केन्द्राधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी – सीताराम साहु कॉलेज – 480 – कन्हाई इंटर स्कूल – 360 – प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल – 350 – जीवन दीप पब्लिक स्कूल – 336 – संत जोसेफ स्कूल 425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here