ऑनस्पॉट स्नातक नामांकन के लिए कॉलेज में जमा हो रहा विद्यार्थियों की भीड़

0

नवादा : करीब तीन माह से अधिक समय से मगध विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। बावजूद नामांकन की प्रक्रिया अबतक पूरी नहीं हुई है। जिस कारण बुधवार से विश्वविद्यालय के आदेशानुसार महाविद्यालय के द्वारा ऑनस्पॉट आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। वारिसलगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएन सिन्हा महाविद्यालय एवं महिला महाविद्यालय कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में नामांकन के लिए शुरू हुए ऑनस्पॉट नामांकन के प्रथम दिन कालेजों में विद्यार्थियों की काफी भीड़ देखी गई। महाविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक के विभिन्न विषयों में करीब 200 से अधिक सीट खाली है । जिसके लिए प्रथम दिन 455 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए आवेदन किया।

फलतः महिला महाविद्यालय में नामांकन करवाने वाली छात्राओं की भीड़ बुधवार को दिनभर लगी रही। बता दें की मगध विश्वविद्यालय द्वारा जारी तीन महीना से नामांकन प्रक्रिया में पांच लिस्ट जारी किया जा चुका है। बावजूद इंटर पास सभी विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आने के कारण विद्यार्थी व परिजन परेशान हैं। जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा बचे हुए सीटों पर ऑनस्पॉट नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए मात्र दो दिनों तक ही आवेदन की जानी है। जानकारी हो कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए मेरिट लिस्ट में वैसे विद्यार्थी जिसका 80 फीसदी से अधिक नंबर है।

swatva

उसका भी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है। आन लाइन आवेदन में वारिसलीगंज में स्नातक स्तर के दो महाविद्यालय होने के बावजूद यहां के विद्यार्थियों खासकर छात्राओं को दूसरे शहरों के कॉलेज में नामांकन के लिए भेज दिया गया है। जबकि सैकड़ों क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं का कोई भी लिस्ट में नाम नहीं आने के कारण नामांकन अधर में लटका हुआ है।जिसके लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ परिजन हर रोज कॉलेजो का चक्कर लगा रहे हैं।

25 से 30 तक तेज लगन के कारण नामांकन से छूटेंगे विद्यार्थी : –

विश्वविद्यालय द्वारा ऑनस्पॉट नामांकन की प्रक्रिया 25 से 30 नवंबर तक संपन्न कर लीये जाने का आदेश महाविद्यालय को दिया गया है। छठ के बाद एकाएक निकाले गए तिथि के अंदर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लेने के लिए महाविद्यालय लगा हुआ है। लेकिन लॉकडाउन के बाद पहली बार नवंबर माह में 25 से 30 के बीच में तेज लगन रहने के कारण विद्यार्थियों को आने-जाने व शादी विवाह में व्यस्त रहने के कारण समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण आवेदन नहीं कर सकेगा। जिस वजह से बहुत सा विद्यार्थी बिना नामांकन के रह सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here