Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

झूठे बहुमत पर राजद का चेहरा उजागर, अब संवैधानिक नियमों का सम्मान करे- निखिल आनंद

बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष चुने जाने पर विजय कुमार सिन्हा को बधाई देते हुए राजद को सदन और संविधान का पालन करने की नसीहत दी है। निखिल ने कहा कि बिहार विधानसभा के स्पीकर पद के लिए मत विभाजन करवा कर राजद ने मूल्य आधारित राजनीति और लोकतंत्र की परंपरा को धता बताया है। स्पीकर पद के लिए मत विभाजन में हार के बाद अब राजद को उदंडता छोड़कर एक बेहतर विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।

निखिल आनंद ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव के बाद झूठे बहुमत का दावा करने वाली राजद का असली चेहरा बिहार की जनता के सामने आ गया है। स्पीकर पद के लिए मतदान करा कर राजद को सदन में अपनी असली हैसियत का पता भी लग गया होगा। राजद को चाहिए कि अब प्रोपोगंडा और दुष्प्रचार की राजनीति छोड़कर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाये।

ज्ञातव्य हो कि 17वीं बिहार विधानसभा के पांच दिनों के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। दरअसल, 51 साल बाद विधानसभा के अध्यक्ष वोटिंग के जरिए चुने गए। विधानसभा अध्यक्ष को लेकर महागठबंधन और एनडीए ने उम्मीदवार उतारा था। लेकिन, मतदान के बाद एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा 12 वोटों से विजयी हुए। विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में 126 और विरोध में 114 वोट पड़े। वहीं, महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए कथित रूप से लालू प्रसाद यादव जेल से मोर्चा संभाले हुए थे।