स्पीकर की कुर्सी पर फिर से बैठेंगे ‘विजय’

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब नई सरकार का गठन भी हो गया है। इसके साथ ही अब लंबे समय से निलंबित विधानसभा अध्यक्ष के मामले को लेकर चल रही उठापटक भी शांत हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुए हैं । जिसके बाद एनडीए द्वारा बिहार में सरकार बना ली गई है। इसके साथ ही कैबिनेट का भी गठन हो गया है। इसके साथ में शीतकालीन सत्र का भी शुरुआत हो चुका है। शीतकालीन सत्र के शुरुआत के उपरांत बिहार विधान सभा अध्यक्ष को लेकर चल रही उठापटक शांत हो गई है। एनडीए द्वारा विजय कुमार सिन्हा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। गौरतलब हो कि इससे पहले जो विधानसभा अध्यक्ष थे वे विजय कुमार चौधरी थे और इस बार जो विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं उनका भी नाम विजय कुमार सिन्हा है। साथ ही दोनों भूमिहार जाति से ही आते हैं

swatva

मालूम हो कि विजय कुमार सिन्हा मोकामा प्रखंड अंतर्गत बादपुर गांव के निवासी हैं। यह एक उधमी परिवार से आते हैं। विजय कुमार सिन्हा पहली बार 2005 में लखीसराय से विधायक बने थे। विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से चौथी बार लगातार विधायक चुने गए हैं।

शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों की शपथ ग्रहण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मंगलवार को विजय सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। जानकारी हो कि इससे पहले वह श्रम संसाधन मंत्री रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here