Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

महागठबंधन के विस अध्यक्ष उम्मीदवार भ्रष्टाचार के आरोपी- भाजपा

पटना : सरकार गठन के बाद विधानसभा अध्यक्ष के मामले को लेकर चल रही उठापटक जारी है। क्योंकि, विधानसभा अध्यक्ष(एकल पद) के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष को लेकर विपक्ष द्वारा उम्मीदवार खड़े करने पर सत्तापक्ष जमकर हमला बोल रही है। मालूम हो कि महागठबंधन द्वारा अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया गया। इनको अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अध्यक्ष पद पर उन्हें ही बैठाएं जो ईमानदार हो।

वहीं, अब उनके इस बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि एक भ्रष्टाचारी ने दूसरे भ्रष्ट व्यक्ति को स्पीकर का उम्मीदवार बना दिया है और बोलते हैं कि ईमानदार छवि वाले को उम्मीदवार बनाएं।

उन्होनें कहा कि अवध बिहारी चौधरी पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में भ्रष्टाचार गबन का मामला चल रहा।तेजस्वी यादव इनको अनुभवी और बेहतर उम्मीदवार बता रहें हैं।

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि विपक्ष ठीक नहीं कर रहा है। यह तय होता है कि अध्यक्ष उसी का होता है, जो सत्ता में होती है। इसलिए हमारे उम्मीदवार निश्चित विजयी होंगे और कल एनडीए की एकजुटता दिखेगी।