Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट समस्तीपुर

जंगलराज के युवराज को अपनी बेनामी संपत्ति छुपाने की चिंता , नक्सलवाद के समर्थक भी हैं साथ : पीएम मोदी

समस्तीपुर /चंपारण : बिहार में चुनाव में पहले चरण का मतदान हो चुका है। वहीं दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बिहार में दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर होने हैं।

दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही विपक्षी दलों पर बयानबाजी भी तेज हो गई है। अब इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा जंगलराज के युवराज सिर्फ परिवारवाद को देखते थे। जबकी एनडीए देश को और लोकतंत्र को देखता है। उन्होंने बिहार की जनता से पूछा कि आपके सामने एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रुप से समर्पित एनडीए का गठबंधन है तो वहीं दूसरी तरफ अपने स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंठन है। ऐसे में फैसला आपको करना है कि आपका मत किसके तरफ जाना चाइए ।

जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक

राजद सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, जो चीनी मिले, दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गईं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव मे जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालो के समर्थक भी शामिल हो गए हैं।

जंगलराज वालों ने अगर कभी आपकी चिंता की होती तो बिहार विकास की दौड़ में इतना पिछड़ता नहीं। सच्चाई ये है कि इन्हें न पहले आपकी चिंता थी और न ही आज है। इनकी चिंता कुछ और है। जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का दायरा भी अब सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित होकर रह गया है। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने देश की जनता को कुछ नहीं दिया देश की जनता को ठजने का काम किया है।