रामविलास पासवान की मौत की न्यायिक जांच हो, तभी छुपी सच्चाई बाहर आएगी- हम
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने रामविलास पासवान को लेकर बड़ा स्टैंड लेते हुए हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बड़ी मांग करते हुए कहा कि रामविलास पासवान के मौत की न्यायिक जांच हो।
हम प्रवक्ता ने कहा कि बीमार रामविलास पासवान का मेडिकल बुलेटिन क्यों नहीं जारी किया जाता था? अस्पताल में रामविलास पासवान से मिलने की इजाजत सिर्फ तीन लोगों को क्यों थी? भाई को मिलने की इजाजत क्यों नहीं थी?
दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार की जनता जानना चाहती है कि आखिर चिराग पासवान क्या सच्चाई छुपा रहे हैं? रामविलास पासवान की पहली पत्नी, बेटी व दामाद भी जांच की मांग कर चुके हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच से ही छुपी सच्चाई सामने आएगी।
हम नेता ने कहा कि सच का आवाज़ बुलंद करने वालों पर केस की धमकी दी जा रही है, कई मीडिया हाउस और प्रवक्ताओं को चिराग पासवान केस की धमकी दे रहे।