पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकांश दल बागियों के बगावत से परेशान है। इसी कड़ी में अब बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी नेताओं से प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने अनुरोध किया कि वे अपनी उम्मीदवारी वापस लें।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ना अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को निर्देशित किया गया कि वे शीघ्र अपना बागी रुख छोड़कर महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन दें। अन्यथा वे स्वतः 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित समझे जाएंगे।
वहीं, इस मसले पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तमाम जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने जिलों से वैसे नेताओं पर कार्रवाई कर सूची प्रदेश कांग्रेस कमिटी को तत्काल उपलब्ध कराएं, जो महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से लागू होगी।