मुख्यमंत्री की छवि पर किसी तरह की कोई आंच न आए इसलिए दिया इस्तीफा – मेवालाल चौधरी
पटना : बिहार में नई सरकार में शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करने के दो घंटे बाद ही मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया। उनके इस त्यागपत्र को जहां विपक्ष ने अपनी जीत बताया। वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से इसे राजनीतिक शुचिता का उदाहरण बताया।
इसी मुद्दे को लेकर मेवालाल से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सीएम नीतीश की छवि को बचाने के लिए ऐसा किया है। उन्होने कहा कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सच्चे सिपाही हैं।
इसके आगे उन्होने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि मेरी वजह से मुख्यमंत्री की छवि पर किसी तरह की कोई आंच आए। इसलिए हमने खुद ही इस्तीफा दिया है। उनके इस्तीफा देने को लेकर लगातार यह सवाल उठ रहा था कि सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहने के बावजूद उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? जिसका उन्होने अपने अंदाज में जवाब भी दे दिया।
वहीं कुर्सी गंवाने वाले घोटाला के आरोपी मेवा लाल ने कहा कि वे जब तक पाक साफ नहीं हो जाते वह पद पर नहीं रहेंगे।
राजनीतिक जानकारों की माने तो मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाने के बाद नीतीश कुमार के दामन पर जो दाग लगे थे उसे मिटाने को लेकर इस्तीफा दिलाई गई लेकिन कहीं न कहीं इस प्रकरण से सीएम नीतीश की यूएसपी पर सवाल जरूर खड़े हुए हैं।