जन्मदिन पर चिराग गए मंदिर, कहा – पापा के सपनों को पूरा करेंगे

0

पटना : बिहार में चुनाव में पहले चरण का मतदान हो चुका है । वहीं दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं इस बीच बिहार में सभी राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि अब इसी विधानसभा चुनाव के समय में लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान का आज जन्म दिवस है।

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने जन्मदिवस पर राजधानी पटना के पटना सिटी स्थित बड़ी पटन देवी मंदिर में जाकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद चिराग पासवान ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े खुशी के मौके पर मेरे पापा मेरे साथ नहीं है। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

swatva

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आज मां का आशीर्वाद लेने आया हूं, क्योंकि उनकी आशीर्वाद के बिना कुछ भी सम्भव नही है। इसके साथ ही पिता जी के बिना चुनाव के रणभूमि में उतरा हूं। बिहार के विकास को लेकर जो पापा ने सपना देखा था, उसको पूरा करने में मैं लगा हुआ हूं। उनकी जो सोच थी बिहार उन्नत और खुशहाल हो, उनकी सोच से ही मैं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट योजना के तहत उनकी इस सोच को सफल बनाने की कोशिश में लगा हूं ।

जानकारी हो कि इससे पूर्व चिराग पासवान ने कल आधी रात को रामविलास पासवान का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें रामविलास पासवान ने चिराग को लेकर अपने दिल की बात से जाहिर की थी। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं और वह हर रोज बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here