जाम से निजात के लिए जेपी सेतु पर चलेंगी सिर्फ हल्की गाड़ियां और बसें
पटना : बिहार में आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो चुका है । आज छठ पूजा के लिए पहले दिन का अर्ज दिया जाएगा। इस बीच महापर्व के मौके पर जाम से कराहती राजधानी और घर पहुंचने के लिए निकले लोगों की समस्याओं को देखते हुए अब सरकार ने बड़ा फैसला किया है।
बिहार सरकार द्वारा जाम से निजात के लिए जेपी सेतु पर अब हल्के वाहन और बसों को चलाने की मंजूरी दे दी गई है। साथ ही साथ भारी वाहन अगर खाली हो तो उसे भी उत्तर से दक्षिण की ओर जाने की अनुमति होगी।
वहीं गंधी सेतु पर बालू ट्रक के अलावा सभी वाहनों का परिचालन रहेगा । इसके साथ ही पीपा पुल पर दोनों दिशा से वाहनो का परिचालन होगा। इसके अलावा रात्रि में भी पीपा पुल पर वाहनो का परिचालन होगा।
कोइलवर पुराने पुल पर पूरब से पश्चिम की भारी वाहनों के परिचालन की अनुमति होगी। पश्चिम से पूरब की ओर आने वाले भारी वाहनों का कोइलवर नए पुल पर परिचालन की अनुमती मिली है । इसके अलावा छठ घाटों पर विधि व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट समेत जवानों की गई प्रतिनियुक्ति कि गई है।