आचार समिति के अध्यक्ष बने सुशील मोदी, इस पद पर नीतीश भी थे

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चुकी है और बिहार में फ़िर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद मिली है। वहीं उनके साथ दसकों से साथ दे रहे सहियोगी दल के नेता सुशील कुमार मोदी डिप्युटी CM के पद को संभालते हुए साथ मिल डबल इंजन की सरकार को चला रहें थे ।

लेकिन इस बार दोनों की जोड़ी बिछड़ गए हैं और इस बार सुशील कुमार मोदी को छोड़ उनके ही दल के दो नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्युटी CM पद का पदभार मिला है ।

swatva

लेकिन नव निर्वाचित मंत्रिमंडल में आज उनको सम्मान जनक तरीके से बैठने के लिया एक सम्मान जनक पद बिहार विधान परिषद के अचार समिति अध्यक्ष के पद का पदभार मिला है जिसको उन्होंने ग्रहण किए और उसके पश्चात सभापति से मुलाक़ात करते हुए उन्होनें अपने कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया ।

बता दें कि जब जीतन राम मांझी सूबे के मुख्यमंत्री थे तब नीतीश कुमार को अचार समिति के अध्यक्ष के पद का पदभार मिला था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here