Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

आचार समिति के अध्यक्ष बने सुशील मोदी, इस पद पर नीतीश भी थे

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चुकी है और बिहार में फ़िर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद मिली है। वहीं उनके साथ दसकों से साथ दे रहे सहियोगी दल के नेता सुशील कुमार मोदी डिप्युटी CM के पद को संभालते हुए साथ मिल डबल इंजन की सरकार को चला रहें थे ।

लेकिन इस बार दोनों की जोड़ी बिछड़ गए हैं और इस बार सुशील कुमार मोदी को छोड़ उनके ही दल के दो नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्युटी CM पद का पदभार मिला है ।

लेकिन नव निर्वाचित मंत्रिमंडल में आज उनको सम्मान जनक तरीके से बैठने के लिया एक सम्मान जनक पद बिहार विधान परिषद के अचार समिति अध्यक्ष के पद का पदभार मिला है जिसको उन्होंने ग्रहण किए और उसके पश्चात सभापति से मुलाक़ात करते हुए उन्होनें अपने कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया ।

बता दें कि जब जीतन राम मांझी सूबे के मुख्यमंत्री थे तब नीतीश कुमार को अचार समिति के अध्यक्ष के पद का पदभार मिला था ।