पटना : बिहार के नवगठित मंत्रिमंडल में जदयू कोटे से मंत्री बने मेवालाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सफाई देते हुए कहा कि आज के डेट में मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है, जो आरोप है, वो कोर्ट में चल रहे हैं। वहीं, पत्नी की मौत पर सवाल उठाए जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि, जिसने आरोप लगाया है, उसको आज 50 करोड़ के मानहानि का नोटिस दे रहे हैं।
मेवालाल ने कहा कि अगर उनकी पत्नी के साथ ऐसा होता, तो क्या वे तब भी ऐसी बतें करते? हमारे आरोप की बात आप कर रहे हैं, लेकिन, जो कुछ होगा वो कोर्ट तय करेगा। मैं फिर कह रहा हूं हमारे ऊपर अभी कोई आरोप नहीं है।
कुलपति से बर्खास्त करने के सवाल का शिक्षा मंत्री सही जवाब नहीं दे सकें। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा तलब करने को लेकर मेवालाल ने बताया कि वह एक अनौपचारिक मुलाकात थी। विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हम लोगों को शिक्षा और विकास पर बात करनी चाहिए। हम स्कूलों में ग्रास एनरोलमेंट की समीक्षा करेंगे। सब बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिले, ये तय करेंगे।
बता दें कि तेजस्वी ने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हत्या और भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में IPC की 409, 420, 467, 468, 471 और 120B धारा के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाने से बिहारवासियों को क्या शिक्षा मिलती है?
इसके बाद तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि मेवालाल जी के केस में मेवालाल जी को सार्वजनिक रूप से सफाई देनी चाहिए कि नहीं? अगर आप चाहे तो श्री मेवालाल के संबंध में आपके सामने मैं सबूत सहित सफाई ही नहीं बल्कि गाँधी जी के सात सिद्धांतों के साथ विस्तृत विमर्श भी कर सकता हूँ।आपके जवाब का इंतज़ार है।