Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कांग्रेस बोली: डिग्री लाओ, डॉक्टर बनो, भाजपा का पलटवार: डिग्री कैसे मिलती है, पहले ये बताएं

पटना : बिहार में चुनाव में पहले चरण का मतदान हो चुका है । वहीं दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं इस बीच बिहार में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा रोजगार के मसले पर जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है।

बिहार में सभी राजनीतिक दलों द्वारा बेरोजगारी का मुख्य मुद्दा बनाकर बेरोजगारों को रोजगार देने की बात की जा रही है। बिहार में महागठबंधन द्वारा 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की जा रही है तो वहीं भाजपा द्वारा 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की जा रही है। इसके साथ में और एक बहुत सारे दलों द्वारा कम बेश मात्रा में रोजगार देने की बात की जा रही है। अब इसी कड़ी में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया है कि कांग्रेस सरकार में डिग्री दिखाकर डॉक्टर की नौकरी पा सकते हैं। जिसके बाद भाजपा के दिग्गज नेता ने उनके इस बयान पर उनके शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़ा किया है।

बीजेपी नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पलटवार करते हुए कहा कि सुरेजवाला को यह पता नहीं डॉक्टर की डिग्री कैसे मिलती है। जब डिग्री के बारे में पता ही नहीं है तो वह कैसे नौकरी देने की बात करते हैं।

इसके साथ ही चौबे ने कोरोना वायरस से निवारण के बारे में कहा कि कोरोना का टीका का परीक्षण चल रहा है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। अगर टीका आता है तो सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश के लोगों को वह भरोसा देते हैं कि टीका फ्री में दिया जाएगा।

खुद दसवीं पास ही नहीं कर सका वो व्यक्ति नीतीश कुमार को कोसने का काम करता

चौबे ने राजद नेता और महागठबंधन मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव द्वारा दिए जा रहे बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसको मुद्दा ही समझ में नहीं आता है जो खुद दसवीं पास ही नहीं कर सका वो व्यक्ति नीतीश कुमार को कोसने का काम करता है। वो कैबिनेट का सही स्पेलिंग कर दे यही बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि शायद उनको याद नहीं की उनके पिताजी ने एक लाख नौकरी देने का छपरा में एलान किया था और इसके बदले में सबसे पैसा भी वसूल लिया। उस पैसे को लेकर लोग आंदोलन कर रहे थे। ये गप्पू,पप्पू और लप्पू की टीम है इनसे सावधान रहें।