पटना: चुनावी रैली के दौरान तेजस्वी की सभा मे उमड़ रही भीड़ अब उनके लिए खतरा बनने लगा है। ऐसा महागठबंधन के नेता कह रहे हैं। उन नेताओं का कहना है कि प्रशासन और आयोग को पूरा मामला देखना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष के सुरक्षा में कोताही की जा रही है।
वहीं, अब इस मसले को लेकर एनडीए के तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में तेजस्वी को जितनी सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, उतनी सुरक्षा उन्हें दी जा रही है। हमारी सरकार तेजस्वी हो या कोई दूसरा नेता सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होता है। वैसे हार को सामने देखते हुए कांग्रेस और राजद के नेता इस तरह का बयान दे रहे हैं।
वहीं, इस मसले पर जदयू नेता अभिषेक झा ने कहा कि तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं को हटा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी खूब किरकिरी हुई है, इसलिए उस विवाद से बचने के लिए राजद और कांग्रेस के नेता सुरक्षा से संबंधित बयान दे रहे हैं। तेजस्वी यादव को गृह मंत्रालय से सुरक्षा मिली हुई है, उनको जो सुरक्षा मिलनी चाहिए वो मिल रही है।