Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 दिनों में जनता को समर्पित हो जाएंगे एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड: मंगल पांडेय

पटना : नवगठित सरकार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने आज विभाग का पदभार संभाल लिया है। इस मौके पर मंगल पांडेय ने कहा कि क्वालिटी सड़क बने, इस पर ध्यान रहेगा। पांडेय ने कहा कि ऐसी सड़क का निर्माण हो, जो कम समय में गंतव्य स्थान पर पहुंचे।

पांडेय ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड का पुल अगले 15 दिनों में जनता को समर्पित किया जायेगा। वहीं, आर ब्लॉ-दीघा पथ का उद्घाटन जनवरी तक हो जाएगा।

इसके साथ ही मंगल पांडेय ने कहा कि आरा- मोहनिया 4 लेन रोड, रजौली-बख्तियारपुर 4 लेन रोड, विक्रमशीला पुल के बगल में पुल, गांधी सेतु के बगल में 4 लेन पुल तथा इस तरह की बड़ी योजनाओं पर काम अगले 15 दिनों में शुरू करेंगे।

वहीं, दूसरी तरफ भूमि राजस्व सुधार मंत्री राम सूरत कुमार राय ने भी आज कार्यभार संभाला। इस मौके पर राय ने कहा कि यह विभाग चुनौतियों से भरा है, जो कागज पर दिखता है, वह धरातल पर नहीं। धरातल पर गरीबों के लिए सभी योजनाओं को लागू करना है। इसके साथ ही विभागों में अब दलालों के नहीं चलेगा और दलालों की छुट्टी होगी।