कैबिनेट में जगह पाकर खुश है सहनी, कहा – सशक्त बिहार बनाने पर करेंगे काम
पटना : नीतीश कैबिनेट में जगह पाकर विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी गदगद हैं। कैबिनेट की बैठक में भाग लेकर लौटे सहनी ने बताया कि उनको कैबिनेट में जो भी पद दिया गया है उसको लेकर वह बहुत ही खुश हैं।
इसके साथ ही मुकेश सहनी ने बोला कि जनता ने एनडीए को जो जनादेश दिया है उसके लिए वो आभारी हैं। हम जनता के लिए एक सशक्त बिहार बनाने का काम करेंगे । पलायन के मुद्दे पर काम करेंगे। यह डबल इंजन की सरकार गरीब पिछड़े को साथ लेकर चलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए ने जो वादा किया है वो ज़रूर पूरी करेगी। मुझे विरासत में नहीं मेरे मेहनत और लोगों के साथ का नतीजा है जो मैं बिहार का मंत्री बना हूँ
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो भी विभाग मुझे देंगे उस विभाग में अच्छा काम करूंगा। हालांकि मैं सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव हारा हूँ लेकिन वहाँ भी विकास करूँगा। पार्टी के निर्णय के बाद ही मुझे मंत्री बनाया गया है
इसके साथ सहनी ने इशारों में माहागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि मेरे मंत्री बनने पर कितने लोग अपने घर में मातम मना रहे होंगे। पजामा मनाने का दिन नहीं बल्कि खुशी मनाने का दिन है।