केंद्रीय मंत्री व BJP की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी भी कोरोना संक्रमित
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। शाम 5 बजे तक 52.24 % मतदान हुआ। इस बीच पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद जो खबर आई वो भाजपा के लिए ठीक नहीं है। दरअसल, भाजपा की एक और स्टार प्रचारक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
केंद्रीय मंत्री व बिहार चुनाव को लेकर स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रही स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए जो भी हमारे संपर्क में आये हैं वे अपना जांच करवा लें।
विदित हो कि इससे पहले भाजपा के 5 स्टार प्रचारक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से बिहार चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रुडी तथा बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस बीच बीते दिन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रिकवर हो चुके हैं तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, वे फिलहाल घर पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।